Saturday 19 November 2016

B N Tiwari been elected as President of Western India Cine Employees

बीएन तिबारी चुने गये फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाईज के नये प्रेसिडेंट

मुंबई, फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाईज का नया  प्रेसिडेंट श्री बीएन तिवारी को चुना गया है।श्री बीएन तिवारी इसके पहले  वेस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन साउंड इंजिनियर्स असोसिएशन के लंबे समय तक प्रेसिडेंट थे। फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाईज के अध्यक्ष का चुनाव यहां फेडरेशन के अंधेरी स्थित कार्यालय में किया गया।  जिसमेंश्री तिवारी को नया प्रेसिडेंट चुना गया। उनके नाम की घोषणा फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिठवा ने की।श्री तिवारी को वर्ष २०१६ से २०१८ के कार्यकाल के लिये प्रेसिडेंट चुना गया है।श्री तिवारी की पत्नी चंपा तिवारी एशिया की पहली साउंड रिर्काडिस्ट हैं। बी एन तिवारी वेस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन साउंड इंजिनियर्स असोसिएशन के 27 साल से लगातार निर्विरोध प्रेजिडेंट चुने जा रहे हैं।और आज भी वे वेस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन साउंड इंजिनियर्स असोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं ।फेडरेशन में जो 22 यूनियन शामिल हैं उसमें द साउंड एशोसिएशन ऑफ़ इंडिया,कैमरा एशोसिएशन ,डायरेक्टर एशोसिएशन ,आर्ट्स डायरेक्टर एशोसिएशन,स्टील फोटोग्राफर एशोसिएशन,म्यूजिक डायरेक्टर एशोसिएशन,म्यूजिशियन एशोसिएशन ,सिंगर एशोसिएशन,वाइसिंग एशोसिएशन, डांस मास्टर एशोसिएशन, डांसर एशोसिएशन,फाइटर  एशोसिएशन ,डमी एशोसिएशन ,राइटर एशोसिएशन ,प्रोडक्शन एशोसिएशन, एडिटर एशोसिएशन ,जूनियर आर्टिस्ट एशोसिएशन, महिला कलाकार एशोसिएशन ,मेकअप और ड्रेस डिपार्टमेंट एशोसिएशन,एलाइड मजदुर एशोसिएशन,सिने आर्टिस्ट एशोसिएशन  और जूनियर आर्टिस्ट सप्लायर एशोसिएशन प्रमुख है।

No comments:

Post a Comment