Friday 29 April 2022

Pathaan release date with a specially shot date announcement video that has no film footage!

 YRF reveals Pathaan release date with a specially shot date announcement video that has no film footage!


Given the decibel level that Shah Rukh Khan, Deepika Padukone and John Abraham starrer Pathaan has, it has definitely become the most awaited film to hit the box office post pandemic! Yash Raj Films today revealed the release date of this high-octane spy thriller, directed by Siddharth Anand, to be Wednesday, January 25, 2023 (Republic Day Week) through a specially shot date announcement video that has no film footage whatsoever! The video, which is breaking the internet today, teases a glimpse of SRK’s much-discussed Pathaan look, adding to the thirst of his fans wanting to see his new avatar. The announcement video has been directed by Siddharth himself and it also revealed that the action spectacle will be released in Hindi, Tamil and Telugu!


Link : 

https://www.youtube.com/watch?v=Ymu9wVN7pWs


#Pathaan, #ShahRukhKhan, #DeepikaPadukone, #JohnAbraham, #YRF, #yashrajfilms, #siddharthanand,

इंटरनेशन डांस डे पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने डांस को लेकर अपनी दीवानगी के बारे में की बात

 इंटरनेशन डांस डे पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने डांस को लेकर अपनी दीवानगी के बारे में की बात 



डांस अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के सबसे उन्मुक्त तरीकों में से एक है और यह हमें कोई कहानी कहने और हम जो महसूस करते हैं, उसे बताने में मदद करता है। हर साल 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे मनाया जाता है और इसका उद्देश्य है- डांस के मूल्यों पर प्रकाश डालना और कला के इस रूप की सार्वभौमिकता के बारे में बताना। इस अवसर पर एण्डटीवी के कलाकारों ने डांस को लेकर अपनी दीवानगी के बारे में बात की। इन कलाकारों में मौली गांगुली (‘बाल शिव‘ की महासती अनुसुइया), अकांशा शर्मा (‘और भई क्या चल रहा है?‘ की सकीना मिर्जा), कामना पाठक (हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी) शामिल हैं। 


मौली गांगुली, जोकि ‘बाल शिव‘ में महासती अनुसुइया का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘डांस तनाव से छुटकारा पाने, परेशानियों से दूर जाने, लोगों से जुड़ने और फिट रहने का मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है। डांस से मुझे अपने आध्यात्मिक रूप से जुड़ने और खुद को सकारात्मक एवं ऊर्जा से भरपूर रखने में मदद मिलती है। यह मेरे मन, शरीर और आत्मा को सामंजस्य में लेकर आता है और मुझे एक सुकून से भरी दुनिया में लेकर जाता है। मैं आंतरिक खुशी में विश्वास रखती हूं और मेरे लिये उसे पाने का यही एकमात्र रास्ता है और मैं इसके लिये रोजाना डांस की प्रैक्टिस करती हूं। मेरी तरफ से सभी लोगों को इंटरनेशनल डांस डे की ढेर सारी शुभकामनायें।‘‘ अकांशा शर्मा ऊर्फ ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की सकीना मिर्जा ने कहा, ‘‘मैंने एक कोरियोग्राफर के रूप में अपना सफर शुरू किया था और रियलिटी शोज के लिये मैंने कई खूबसूरत ऐक्ट्स कोरियोग्राफ भी किये थे। मैंने रेमो डिसूजा सर और धर्मेश सर से भी डांस सीखा है। डांस की वजह से ही मुझे बतौर ऐक्टर मेरा पहला ब्रेक मिला और फिर जो हुआ वो सब तो आप जानते ही हैं। मेरी नजर में डांस भी ऐक्टिंग की तरह एक कलात्मक अभिव्यक्ति है, जिससे मुझे बिना कुछ कहे भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद मिलती है। मैंने शौकिया तौर पर डांसिंग की शुरूआत की थी लेकिन जल्दी ही यह खुद को अभिव्यक्त करने के लिये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा तरीका बन गया। जिन लोगों को डांस करना अच्छा लगता है, उन्हें खुशियां फैलाने के लिये डांस की प्रैक्टिस और परफाॅर्मेंस जरूर करना चाहिये।‘‘ 


कामना पाठक ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश ने कहा, ‘‘डांस से मुझे सुकून मिलता है और मैं आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करती हूं। डांस मेरे सारे तनाव और नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाता है और मुझे उन्मुक्त होने का अहसास देता है। मैंने स्कूल के दिनों में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। डांस करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है और हमेशा रहेगा। अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त होने पर भी मैं हर दिन डांस करने के लिये थोड़ा समय जरूर निकालती हूं। इंटरनेशनल डांस डे पर, जोकि मेरे जैसे सभी डांस प्रेमियों के लिये समर्पित है, मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि ‘डांस करना कभी नहीं छोड़ें।‘‘ शुभांगी अत्रे ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘मैं बचपन से ही डांस करती आई हूं और मैंने कई राज्य-स्तरीय प्रतियोगितायें भी जीती हैं। मुझे अपनी डांसिंग की वजह से ही कई ऐक्टिंग प्रोजेक्ट्स मिले हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी को भी डांस करना अच्छा लगता है और मैं उसे कथक के स्टेप्स सिखाने के लिये ज्यादा से ज्यादा समय निकालने की कोशिश करती हूं। डांस से मुझे मानसिक सुकून और सकारात्मकता मिलती है, जिसकी मुझे जरूरत है और मुझे डांस करने में बहुत मजा आता है। इस इंटरनेशनल डांस डे पर, मैं चाहूंगी कि सभी लोग कला के इस खूबसूरत रूप को अपनायें और अपने तनाव एवं चिंताओं को दूर करने के लिये दिल खोलकर डांस करें।‘‘ 

#InternationalDanceDay, #kamnapathak, #shubhangiatre, #mauliganguly, #dance, #excercise, 



PM receives Lata Deenanath Mangeshkar Award at a ceremony in Mumbai

 

PM receives Lata Deenanath Mangeshkar Award at a ceremony in Mumbai

“What can be a greater privilege than to have received the love of a sister from Lata Didi, who has given the gift of love and emotion to generations”

“I dedicate this award to all the countrymen . As Lata Didi belonged to people, this award given to me in her name also belongs to people”

“She gave voice to India before independence, and the country's journey of these 75 years has also been associated with her voice”

“Lata ji worshipped music but patriotism and national service also got inspiration through her songs”

“Lata ji was like a melodious manifestation of ‘Ek Bharat Shreshth Bharat’”

“Lata ji's notes worked to unite the whole country. Globally too, she was India's cultural ambassador”




The Prime Minister, Shri Narendra Modi attended the Master Deenanath Mangeshkar Awards Ceremony in Mumbai today. On this occasion, Prime Minister was conferred 1st Lata Deenanath Mangeshkar Award. This award, which has been instituted in memory of Bharat Ratna Lata Mangeshkar, will be given every year exclusively to one individual for exemplary contribution towards nation building. Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari, Members of Mangeshkar Family were among those present on the occasion.



The Prime Minister started by saying that though he does not have too deep a knowledge of music but by cultural appreciation, it is felt that sangeet is both a ‘sadhna’ and an emotion.  He continued and said “the one that expresses the unexpressed is word. One that fills the expressed with energy and consciousness is ‘naad’. And the one that fills conscious with emotions and feelings and takes it to the extreme of creation and sensitivity is ‘sangeet’. Music can fill you with valour, motherly affection. It can take one to the pinnacle of patriotism and sense of duty. “We are fortunate to have seen this capability and strength of music, in the form of Lata Didi”, he said. On a personal note, Shri Modi said “For me, Lata Didi was the ‘Sur Samragyi’ as well as my elder sister. What can be a greater privilege than to have received the love of a sister from Lata Didi, who has given the gift of love and emotion to generations”, he said.

Prime Minister said that he is generally not very comfortable with receiving awards but when the Mangeshkar Family calls with an award that carries the name of an elder sister like Lata Didi, then it becomes a symbol of her affection and love. “It is not simply possible for me to say no to this. I dedicate this award to all the countrymen. As Lata Didi belonged to people, this award given to me in her name also belongs to people”, the Prime Minister said. The Prime Minister narrated many personal anecdotes and elaborated upon the immense contribution of Lata Didi to the cultural world. “Lata ji's physical journey was completed at a time when our country  is celebrating Amrit Mahotsav of its freedom. She gave voice to India before independence, and the country's journey of these 75 years was also associated with her voice”, said the Prime Minister.



The Prime Minister talked about the strand of patriotism in the Mangeshkar family. He said “Along with the song, the consciousness of patriotism that was within Lata Didi, her father was the source of it’.  Shri Modi narrated the incident when a song written by Veer Savarkar was sung by Dinanath ji in a program of the British Viceroy in Shimla during the freedom struggle. The song was written by Veer Savarkar challenging the British rule. This feeling of patriotism was given in inheritance to his family by Deenanath ji, said the Prime Minister. Lata ji made music her worship but patriotism and national service also got inspiration through her songs.

Referring to the illustrious career of Lata Didi, the Prime Minister said “Lata ji was like a melodious manifestation of ‘Ek Bharat Shreshth Bharat’. She sang thousands of songs in more than 30 languages. Whether it was Hindi, Marathi, Sanskrit or other Indian language, her sur was equally at home everywhere”. Shri Modi continued “From culture to faith, from east to west, from north to south, Lata ji's notes worked to unite the whole country. Globally too, she was India's cultural ambassador.” She is ingrained in the minds of people in every state, in every region. She showed how music can be immortal with Indianness, said the Prime Minister. Prime Minister also touched upon the philanthropic works of the family.

The Prime Minister said for India, development means Sabka Saath, Sabka Vikas , Sabka Vishwas and Sabka Prayas. This project also encompasses the philosophy of ‘Vasudhaiv Kutumbakam’ welfare of all. The Prime Minister explained that such a notion of development cannot be achieved by just material capabilities. For this spiritual consciousness is critically important. That is why, India is providing leadership in areas like yoga, Ayurveda and environment. “I believe, our Indian music is also an important part of this contribution of India. Let us keep this heritage alive with the same values and carry it forward, and make it a medium of world peace”, concluded the Prime Minister.


#PM, #PMO, #NarendraModi, #LataMangeshkar, #AshaBhosle, #MeenaKhadikar, #UshaMangeshkar, #HridaynathMangeshkar, #Bharatratna, #LataDidi, #LataMangeshkarAward, #PrimeMinister, 



Cinema has created an identity for India in the world : I&B Minister Anurag Thakur

Cinema has created an identity for India in the world: I&B Minister Anurag Thakur

Minister visits the National Museum of Indian Cinema ; says it is a must see attraction in Mumbai



Union Minister for Information & Broadcasting Shri Anurag Thakur today visited the National Museum of Indian Cinema (NMIC) located at the Films Division Complex on Pedder Road, Mumbai.

The Museum housed in two buildings – the 19th century heritage structure the Gulshan Mahal and the custom built New Museum Building, caught the attention of the Minister. After taking a visual tour of the Museum, the Minister remarked  “National Museum of Indian Cinema is a must-visit for those interested in films especially Indian films; your visit to Mumbai will be incomplete if you don’t visit NMIC when you are in Mumbai.”

Shri Thakur encouraged the film buffs and film enthusiasts across the country to visit the NMIC to know about the history of Indian cinema and its evolution. “Spend some time here in NMIC and the Museum will take you back 100 years, when cinema was made without any modern day technology or equipment,” he said. “Today we talk about Animation, Visual Effects, Graphics and  Gaming, technology, but here we will get to see how films were made in those days in the absence of these and what progress has been made until today,” he added.   The Minister also remarked about the pain taken by the film makers and technicians of those times in carrying such big cameras on rough terrain to shoot films. He said how technology has brought ease to human life and to film making itself.

While displays at Gulshan Mahal heritage building, spread over eight different halls of various sizes, trace the history of Indian Cinema from silent era to new wave, the New Museum Building houses mostly interactive displays.

Film properties, vintage equipments, posters, copies of important films, promotional leaflets, sound tracks, trailers, transparencies, old cinema magazines, statistics covering film making & distribution etc. are displayed in a systematic manner depicting the history of Indian cinema in a chronological order.  Director General of Films Division Ravindra Bhakar gave an overview of the Museum.

Cinema is India’s greatest soft power

Speaking about the role of cinema the I&B Minister said, “Indian cinema is our country’s soft power which rules the hearts of millions of people across the world.” He also remarked that through entertainment, Indian cinema has succeeded in creating an identity for India in the world. He said, highest number of films in the world are made in India.

As is customary, the Minister also planted a sapling at the premises of the NMIC and held a review meeting with the officials of Films Division, NMIC, Central Board of Film Certification and NFDC. In May, the NMIC Complex, comprising state-of-the-art auditoriums, will host the 17th Mumbai International Film Festival for Documentary, Shorts and Animation Films (MIFF).

Earlier in the day, the Minister inaugurated the Times Group’s India Economic Conclave and delivered the key-note address.


#anuragthakur, #I&BMinistery, #MIFF, #NMIC, #FD, #NFDC, #CBFC, #NFAI, #FTII, #FilmFestival, #DFF, #filmposter, #camera, 


कलाकारों ने अपने सबसे बेहतरीन फैन मोमेंट्स के बारे में बताया

 एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने सबसे बेहतरीन फैन मोमेंट्स के बारे में बताया



एक प्रशंसक का अटूट प्यार किसी भी कलाकार को एक सेलेब्रिटी बना देता है। हमने कई बार प्रशंसकों को अपने चहेते सितारे के बारे में बात करते और उनके लिये अपना प्यार जताते हुए देखा है। हालांकि, इसके विपरीत, एण्डटीवी के कलाकार अपने उन प्रशंसकों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने उन्हें काफी प्यार दिया और खूब सराहना की है। इन कलाकारों में शामिल हैं- आन तिवारी (‘बाल शिव’ के बाल शिव), पवन सिंह (‘और भई क्या चल रहा है?’ के रमेश प्रसाद मिश्रा), योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी)।

आन तिवारी (‘बाल शिव’ के बाल शिव) ने कहा, ‘‘मेरे किरदार को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है, लेकिन मुझे तब बहुत खास लगता है, जब असल जिन्दगी में भी लोग मुझे बाल शिव कहकर पुकारते हैं। मेरे इर्द-गिर्द मुझे बाल शिव के रूप में देखने वाले लोग एक अनोखा एहसास देते हैं। एक घटना, जो हमेशा मेरे लिये बहुत खास रहेगी, वह तब की है, जब मैं देव दीपावली मनाने के लिये वाराणसी गया था। मैं अस्सी घाट में मंच पर गया और मैंने जैसे ही हर हर महादेव कहा, लाखों लोगों ने मेरे बाद हर हर महादेव बोलना शुरू कर दिया। वह सपने के जैसा अनुभव था। मैं अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूँ। यह सबसे खास रिश्ता है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।’’ पवन सिंह (‘और भई क्या चल रहा है?’ के रमेश प्रसाद मिश्रा) ने कहा, ‘‘जब हमने ‘और भई क्या चल रहा है?’ की शूटिंग शुरू की थी, तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे किरदार को दर्शक इतना पसंद करेंगे। लेकिन मैं भाग्य शाली हूँ कि दर्शकों को मुझे स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है और मेरा सबसे खुशनुमा पल वह है, जब प्रशंसक सेट पर हमसे मिलने आते हैं। खासतौर से मुझे एक प्रशंसक याद है, जो मुझसे मिलने के लिये पूरी दोपहर इंतजार करता रहा और हम शूटिंग में व्यस्त थे। और जब मैंने उसे देखा, वह दौड़कर मेरे पास आया और मुझे गले लगा लिया। मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे चाय और स्नैक्स कितने पसंद हैं, यह जानकर उन्होंने खास चाय और घर के बने स्नैक्स दिये। वे बहुत विनम्र और प्यारे थे। मुझे ऐसा लगा कि मैं उन्हें कई वर्षों से जानता हूँ। ऐसे पल वाकई असाधारण होते हैं।’’

योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह) ने कहा, ‘‘किसी एक्टर के जीवन में प्रशंसक बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि वही हमें बनाते हैं या फिर बिगाड़ते हैं। उनके कारण ही हम आज इस मुकाम पर हैं। प्रशंसक अपना प्यार जताने के लिये खास तरीके अपनाते हैं और ऐसा ही एक प्रशंसक, जो मुझे याद है, वह है मनोज सिन्हा, जो एक मशहूर कार्टूनिस्ट है और जिसने मेरे किरदार दरोगा हप्पू सिंह का एक व्यंग्य-चित्र बनाया था! वह व्यंग्य-चित्र मुझे बहुत पसंद है और मैंने उसे फ्रेम करवाकर अपने मेकअप रूम में लगाया है। इतना ही नहीं, मुझे देशभर के अन्य प्रतिभाशाली प्रशंसकों से भी कई पेंटिंग्स और स्केचेस मिले हैं और इस प्यार और सराहना के लिये मैं बहुत आभारी हूँ।’’ शुभांगी अत्रे (एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘हर कलाकार दर्शकों से मिलने वाले प्यार से उत्साहित होता है और मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे अपने प्रशंसकों से इतना प्यार मिला है। लेकिन एक घटना ने मेरा दिल छू लिया था और मुझे काफी सम्मानजनक अनुभव हुआ। वह है सोशल मीडिया पर मेरे जैसी दिखने वाली देवी की मूर्ति। कई लोगों ने मुझे टैग किया और संकेत दिया कि वह मूर्ति मेरे जैसी है। उस तस्वीर को देखकर मैं बहुत भावुक हो गई थी। यह देखना सबसे यादगार पलों में से एक था कि किसी ने मेरे प्रति अपना प्यार और लगाव दिखाने के लिये इतनी अलग कोशिश की थी। मुझे सच में लगा कि मैं बहुत खास हूँ। इसके लिये मैं उस कलाकार की हमेशा आभारी रहूंगी।’’

देखते रहिये ‘बाल शिव’ रात 8ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?’ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, केवल एण्डटीवी पर!

कलाकारों ने गर्मियों के अपने स्किनकेयर सीक्रेट्स बताये

 एण्डटीवी के कलाकारों ने गर्मियों के अपने स्किनकेयर सीक्रेट्स बताये 

गर्मियों का आगमन हो चुका है। यह मौसम है समुद्र किनारे रेत पर बैठकर फुर्सत के कुछ लम्हें बिताने और आराम करने का, लेकिन इसके साथ यह भी जरूरी है कि हम धूप से अपनी त्वचा को आॅयली, बेजान और काला होने से भी बचायें। एण्डटीवी के कलाकारों विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी), मौली गांगुली (‘बाल शिव‘ की महासती अनुसुइया), फरहाना फातिमा (‘और भई क्या चल रहा है?‘ की शांति मिश्रा) और हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा) ने उन घरेलू नुस्खों के बारे में बताया, जो गर्मियों के मौसम में आपकी त्वचा की सम्पूर्ण देखभाल करते हैं। 

विदिशा श्रीवास्तव ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि गर्मियों के दिनों में अपने चेहरे को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। गर्मियों में वर्कआउट करने और सफर करने के दौरान काफी पसीना निकलता है और आपका काॅम्प्लेक्शन जरूरत से ज्यादा आॅयली नजर आ सकता है। हाइड्रेटेड बने रहने के लिये सबसे अच्छी चीज जो आप कर सकते हैं, वह है ढेर सारा पानी पीना, जिससे आपकी त्वचा दमकती रहेगी। मेरी आप सभी को सलाह है कि अपने साथ हर समय एक बोतल पानी रखें और जब भी कहीं बाहर से आयें, अपने चेहरे को ढेर सारे पानी से धोयें और एक साफ तौलिये से पोछें। इसके साथ ही तरबूज का रस भी एक बहुत अच्छा स्किन टोनर होता है और गर्मियों में त्वचा को रूखा होने से बचाता है। यह त्वचा को ठंडक देता है, उसे तरोताजा करता है और कोमल बनाता है।‘‘ मौली गांगुली ऊर्फ ‘बाल शिव‘ की महासती अनुसुइया ने कहा, ‘‘मुझे सारी नैचुरल और आॅर्गेनिक चीजें पसंद हैं। अपनी त्वचा के लिये उपयुक्त ज्यूस पीने के अलावा, मैं गर्मियों में अपनी स्किन को माॅइश्चराइज रखने के लिये घरेलू फेसपैक और नैचुरल स्क्रब्स का भी इस्तेमाल करती हूं। मेरा बेसिक समर हैक है हफ्ते में एक बार फेश्यिल नैचुरल स्क्रब लगाना, जो पिसे हुये बादाम और चावल के आटे को दही के साथ मिलाकर और उसमें चुटकी भर हल्दी डालकर तैयार किया जाता है। इसे त्वचा पर लगायें और हाथों को गोल-गोल घुमाकर उसे मसल कर निकाल लें। यह आपकी त्वचा को परफेक्ट ग्लो और पोषण देता है, जिसकी जरूरत गर्मियों के मौसम में होती है।‘‘ ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की शांति मिश्रा, यानि फरहाना फातिमा ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा खासकर गर्मियों के लिये, अपने तरीके से त्वचा की देखभाल कर उसे साफ और परेशानी से दूर रखना पसंद किया है। मुझे हमेशा एक फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना पसंद है, जिसमें दो बड़े चम्मच समुद्री नमक, एक बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस और आॅलिव आॅयल (जैतून का तेल) की कुछ बूंदें होती हैं। मैं त्वचा से गंदगी और तेल को हटाने के लिये सप्ताह में कम से कम दो बार यह करती हूँ। मैं सभी को सलाह देती हूँ कि बहुत देर तक धूप में रहना पड़े, तो उसके बाद छाछ लगाएं। इससे न केवल जलती त्वचा को राहत मिलेगी, बल्कि उसका रंग भी हल्का होगा, क्योंकि दही में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण होते हैं। होठों और गर्दन पर भी ध्यान देना चाहिये। मेरा विश्वास कीजिये, इसके परिणाम जादुई होते हैं।’’ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा, यानि हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘मेरी त्वचा प्राकृतिक रूप से आॅयली है, इसलिये गर्मियाँ मेरे लिये पूरी तरह अलग कहानी लेकर आती हैं। मैंने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को आजमाया है, लेकिन मेरी त्वचा पर किसी ने भी बहुत अच्छा काम नहीं किया। बचपन में गर्मियों के लिये मेरी दादी माँ का खीरे के रस वाला घरेलू नुस्खा मेरी त्वचा के लिये काफी अच्छा रहा। खीरे के रस को दो छोटे चम्मच पाउडर वाले दूध और एक अंडे के सफेद भाग के साथ मिलाया जा सकता है।  इन सभी से आप एक चिकना पेस्ट बना सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाइये और 30 मिनट बाद धो लीजिये। आॅयली स्किन वाली सभी महिलाओं को यह नुस्खा सप्ताह में कम से कम दो बार आजमाना चाहिये। बढ़ती उम्र में त्वचा के लिये हमेशा विटामिन ‘सी’ वाले ताजे फल खाने चाहिये। इससे त्वचा को फिर से जवान बनाने और तरोताजा रखने में मदद मिलती है। मैं शूटिंग पर जाने से पहले हमेशा संतरे या नींबू का रस पीती हूँ।’’

देखिये ‘बाल शिव‘ रात 8ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं?‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

#&TV, #skincare, 

कलाकारों ने पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया

 वल्र्ड अर्थ डे के मौके पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया




हर साल 22 अप्रैल को पूरे देशाभर में प्रकृति को संरक्षित करने और भविष्य के लिये एक स्वस्थ ग्रह बनाने का महत्व समझाने के लिये, वल्र्ड अर्थ डे मनाया जाता है। एण्डटीवी के कलाकारों विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं‘), मौली गांगुली (महासती अनुसुइया, ‘बाल शिव‘), फरहाना फातिमा (श्शांति मिश्रा, ‘और भई क्या चल रहा है?‘) और कामना पाठक (राजेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘) ने अपनी धरती को बचाने के उपायों के बारे में बात की। 

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी के रूप में नजर आने वाली विदिशा श्रीवास्तव कहती हैं, ‘‘पेड़ प्राकृतिक एयर फिल्टर्स होते हैं और कार्बन को अवशोषित करते हैं। वल्र्ड अर्थ डे मनाने के लिये, यह बेहद जरूरी है कि अपनी धरती के प्राकृतिक भविष्य के लिये पौधे लगाएं। हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि दुनिया पर्यावरण की कई सारी समस्याओं से गुजर रही है। तापमान के बढ़ने के मुख्य कारणों में से हरियाली का कम होना भी एक कारण है। हमें अपनी पृथ्वी के लिये हर दिन पेड़ लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए, क्योंकि आज हम जिस तरह जी रहे हैं उन तरीकों में बदलाव लाकर एक खुशहाल कल बना सकते हैं। पर्यावरण की ढेर सारी चुनौतियों को हल करने के लिये मैं लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिये प्रेरित करती हूं।‘‘एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में महासती अनुसुइया के रूप में नजर आने वाली, मौली गांगुली कहती हैं, ‘‘पर्यावरण की सुरक्षा के लिये प्राकृतिक संसाधनों को बचाना बहुत जरूरी है। मैं गहरे प्रभाव के लिये छोटे-छोटे कदमों पर विश्वास करती हूं और इसलिये मैं छोटी-छोटी चीजें करके पानी बचाती हूं। जैसे मैं मशीन में कोल्ड-वाॅशिंग में कपड़े धोती हूं, नहाने की बजाय शावर लेती हूं और बर्तनों को डिशवाॅशर के बजाय उन्हें हवा में सुखाती हूं। इसके साथ ही मैं इनडोर प्लांट्स को पानी देने के लिये उसी पानी का इस्तेमाल करती हूं जिससे मैं सब्जियां और फल धोती हूं। इस मौके पर मैं अपने सभी फैन्स से कहना चाहूंगी कि पानी बचाएं और जिंदगियां बचाएं।‘‘

एण्टवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की फरहाना फातिमा ऊर्फ शांति मिश्रा कहती हैं, ‘‘अपनी प्रकृति को बचाने के लिये लोगों के रवैये में बदलाव आना जरूरी है। हममें से ज्यादातर लोगों को प्लास्टिक कचरे की वजह से पर्यावरण को होने वाले खतरे के बारे में पता है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम प्लास्टिक कचरे को हटा दें। भले ही मैं कहीं भी रहूं, मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं बेवजह प्लास्टिक का कचरा नहीं करती हूं या पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला प्लास्टिक का कचरा नहीं करती हूं। मैं चाहती हूं कि लोग एक खूबसूरत और सेहतमंद पर्यावरण के लिए अपनी प्रकृति का अतिरिक्त ध्यान रखना शुरू कर दें।‘‘

कामना पाठक ऊर्फ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश कहती हैं, “पर्यावरण की रक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिये बस लाइफस्टाइल में थोड़े बदलाव करना चाहिए। मैं लोगों से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिये नियमित रूप से रीसाइकिल और रीयूज होने वाले प्लास्टिक का उपयोग करने और रीयूजेबल बैग का उपयोग करने, सफाई अभियान आदि में भाग लेने का आग्रह करती हूं, क्योंकि आज हम प्रकृति की रक्षा के लिये जो करते हैं वह हमें ऐसा वातावरण देगा, जिसमें हम रहना चाहते हैं।”

#&TV




संदीप मेहता बी. आर. आम्बेडकर में बनें महाराजा सयाजीराव गायकवाड़

 संदीप मेहता एण्डटीवी के ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ में बनेंगे महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ 



एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक-डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ ने हाल ही में आम्बेडकर जयंती पर दर्शकों के लिये एक खास एपिसोड पेश किया था। अब इस शो की कहानी में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ की एंट्री से एक महत्वपूर्ण मोड़ आने वाला है, और इस किरदार को टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता संदीप मेहता निभाएंगे। यह पूरी कहानी एक ऐतिहासिक घटनाक्रम पर केन्द्रित होगी, जिसमें बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ एक निष्पक्ष और न्यायसंगत प्रतियोगिता के बाद भीमराव आम्बेडकर को छात्रवृत्ति देंगे। केलुस्कर गुरूजी महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ से भीमराव की मुलाकात कराते हैं और महाराजा से भीमराव को छात्रवृत्ति देने का अनुरोध करते हैं। हालांकि, उन्हें लगता है कि छात्रवृत्ति पाने योग्य एक और अभ्यर्थी भी है। भीमराव न्याय और उचित कार्यवाही की मांग राजा से करते हैं और राजा छात्रवृत्ति के लिये सही अभ्यर्थी को चुनने के लिये एक प्रतियोगिता की घोषणा करते हैं।


अभिनेता संदीप मेहता कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस शो में अपनी एंट्री के बारे में संदीप ने कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है और मैं इस अत्यंत लोकप्रिय शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ, जिसे बेहतरीन किरदारों और दमदार कहानी के लिये बहुत तारीफ मिली है। मैं शूटिंग शुरू कर चुका हूँ और मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है। मैं कहूंगा कि ऐसा शानदार किरदार निभाना मेरा सौभाग्य है। मैं इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि पूरा चरित्र-चित्रण और कथानक स्क्रीन पर कैसा लगेगा।’’ एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ का ऐतिहासिक किरदार निभाने के बारे में विस्तार से बताते हुए संदीप ने आगे कहा, ‘‘मैंने कई यादगार किरदारों को निभाया है, लेकिन यह उन सभी से बिलकुल अलग है। यह महाराज सयाजीराव गायकवाड़ का ऐतिहासिक किरदार है, जिन्होंने बड़े पैमाने पर सामाजिक और शैक्षणिक सुधार किये थे। उन्हें लोगों की निष्पक्ष तरीके से और बिना भेदभाव के सेवा करने में पक्का विश्वास था। महाराजा सयाजीराव दूसरों के मौलिक विचारों को स्वीकार करते थे और उन विचारों को कार्यवाही में बदलते थे।’’


आगे आने वाली कहानी के बारे में भीमराव (अथर्व) ने कहा, ‘‘डाॅ बी. आर. आम्बेडकर ने महाराजा सयाजीराव को ऊँचे दर्जे का सम्मान दिया और वे महाराजा के बहुत आभारी थे, क्योंकि महाराजा ने उनके शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति में लगातार सहयोग दिया। आगामी कहानी भीमराव की जीवनयात्रा के इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक भाग पर रोशनी डालती है। महाराजा ने भीमराव को न केवल योग्यता साबित करने के लिये उचित अवसर दिया, बल्कि लंबे समय तक भीमराव की शिक्षा-सम्बंधी विभिन्न जरूरतों को पूरा किया। मुझे भरोसा है कि भीमराव के जीवन का यह मोड़ दर्शकों को पसंद आएगा और इसका वर्णन काफी प्रेरक तथा रोचक होगा।’’


संदीप मेहता द्वारा अभिनीत ‘महाराजा सयाजीराव गायकवाड़’ के ऐतिहासिक किरदार को देखिये, ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ के आगामी एपिसोड्स में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे, केवल एण्डटीवी पर.

#sandeepmehta #&TV #BRAmbedkar #bhimrao

Thursday 28 April 2022

Liam Neeson's Memory

Retire another day! Liam Neeson talks retirement rumours and upcoming thriller “Memory”, releasing on 29th April 2022

 


From playing the kind businessman who saves thousands of Jews in Schindler’s List, to essaying the dangerous dad who hunts down his daughter’s kidnappers in Taken, Liam Neeson’s career has seen an interesting turn from serious roles to edge of the seat blockbuster action affairs.

The actor’s upcoming release “Memory” has him don the action hat once again, but if recent rumours are to go by, the Academy Award nominee was all set to hang his boots and bid farewell to the world of action. Little did we know that statement was made in jest!

Admitting that he did make such a statement, the actor says, “That was at the Toronto Film Festival a few years ago. I said I was stubborn, I’ve had enough of action movies”.

Clarifying that he was just taking the mickey, Neeson adds, “But I meant it as a joke”.

Memory tells the story of a ruthless assassin who decides to spare one of his victims, a decision that forces him to take the fight to his employers while wading off a cunning FBI agent.

Well, he may be playing brutal men on screen, but looks like Neeson is quite the funny man off it!

PVR Pictures release “Memory” directed by Martin Campbell, starring Liam Neeson, Monica Bellucci, Guy Pearce and Ray Stevenson amongst others, in theatres from 29th of April 2022.


#Memory #LiamNeeson #MonicaBellucci #MartinCampbell #PVRPictures

Interview : Jayeshbhai Jordaar fame Ranveer Singh

 RANVEER SINGH PLAYS THE SAVIOUR IN JAYESHBHAI JORDAAR!





It is the trailer launch of his prestigious film 'Jayeshbhai Zordaaar' in the hallowed precincts of Yash Raj Film Studios and Ranveer Singh is in his elements at the trailer launch of his film releasing soon. This is how he answered the questions from the press at the gathering.

What is the synopsis of the  film ? 
A timid man must muster courage as he is in the fight of his life to protect his pregnant wife & daughter. I play the central character Jayeshbhai.

How was this film  conceived?
It was totally producer Maneesh Sharma and director Divyang Thakkar's baby and I okayed it in the first narration from an over enthusiastic Divyang and when Aditya Chopra decided to bankroll it,  I was totally bowled over and decided to work in this film.

Did you have to work on your character?
Yes. The character is a Gujarati and I had to speak in an Gujarati accent and twang and carry the character in Gujarati style.

How was it like working on the film?
It was great. We had a wonderful co-star cast of Shalini Pandey who makes her  debut and Boman Irani whose sense of humor is great and I totally enjoyed working on the film.

Tell us something about the music of the film.
Music by  Ankit Balhara  -  Sanchit Balhara    Vishal Dadlani- Shekhar Ravjiani have given a wonderful score for the film and I amdancing freely in many of the songs. Its a visual delight.

What about your co-star Shalini Pandey?
She is making her debut in the film and is an IT professional but I totally ragged her through the making of the film.

On that note the press meet comes to an end and we bid the ebullient Ranveer a goodbye.

#RanveerSingh #JayeshbhaiJordaar #YashrajFilms #ShaliniPandey