Saturday 30 July 2016

An open letter to Deepika Padukone



Dear Deepika,

आप गैरफिल्मी फॅमेली से होकर भी आपने जिस तरह कामयाबी हासील की है वह काबीले तारीफ है. साथही किसी भी गैरफिल्मी नौजवानो को होसला देनेवाली है. पर हालहींमें आप जिस तरह अपनी स्टोरी को लेकर वेबसाईट, प्रिन्ट तथा सोशल मिडीया पर छायी हुई है, वह भी ठीक है. मगर आपकी स्टेरी को अगले दिन, दुसरी मिडीयामे, आपकी टिम के तरफसे जिस तरह नकारा जाता है वह ठीक नही है....

देखियेंना, आपने संजय लिली भन्साली की पद्मावती यह फिल्म बाराह करोड रुपये फि लेकर साईन की है, यह खबर पर चर्चा हो ही रही थी. साथही आप फिल्म इंडस्ट्रीकी हाईस्ट पेड अभिनेत्री बन गयी है यह खबर भी आ रही थी (जब राऩी लक्ष्मीबाई के लिये कंगनाने ग्यारह करोड लेने की बात सच है). वही दुसरे दिन आपने बारह करोड लिये यह खबर सही ना होनी की पुष्टी आपके गुट से की गयी. वही आपने, सोहेल खान की फिल्म टुयबलाईट, सलमान खान के साथ साईन करने की खबर आ गई. जिसे, सोहेल खान की टिमने, नकार दिया. इतनाही नही, पर जिस दिन आपकी खबर कही नही छपी तोह आपके अलगअलग फोटो सोशल मिडीयापर छा जाते है....पर इस तरह की पब्लीसीटीसे आपकी इमेज पर असर पडेगा क्या यह आप जानती है?

पी.आर. और कलाकारोंके मिडीया मॅनेजर, मिडीया को स्टोरी दे देते है...अब बहोत कम पत्रकार रह गये है जोह की अपनी स्टोरी खुद ढुंढते है. पर जब दि गयी स्टोरी को खारीज करना पडे तो वह भी स्टोरी है...यह भी कई पीआर मानते है. पर इस इस बात का कलाकार की इमेजपर कुछ हद तक फरक पडता है, यह सच्चाई उस कलाकार को कोई नही बताता.

आपका अभिनय, फिल्मों का चुनाव सब सही जा रहा है. पिछले साल ही आपने, पिकु, बाजीराव मस्तानी और तमाशा यह तिन हिट फिल्मे दि है..आप के इस कामयाबी को सभीने सराहा. फिर आपने हॉलीवुड की तरफ रुख कीया, और वॅन डीजेल अभिनीत फिल्ममे भुमिका भी हासील की. वाकई आपका करीअर किसीभी गैरफिल्मी का हौसला बढा दे. आपकी फॅऩ फॉलोईंग भा काफी है, जोह की आप आपकी आनेवाली हर फिल्म को सराहती है. फिल्म इन बबल्स् स्टोरी की क्या जरुरत है आपको?




No comments:

Post a Comment