आज बिग बी अपने उम्र के 75 वें पड़ाव पर पहुँच गए । इस मौके पर बच्चन अपने जनक बंगले पर पत्रकारों से वार्ता की और जिसमे उन्होंने अपने आने वाले फिल्मों पर बात की। फिल्म इंडस्ट्री के बदले ट्रेंड पर भी उन्होंने अपने विचार रखे। महानायक ने कहा फिल्म इंडस्ट्री से फिल्म गायब हो गया है। अब फिल्म इंडस्ट्री को डिजिटल इंडस्ट्री कह सकते हैं। उन्होंने पिंक मूवी का उदाहरण देते हुए कहे कि पिंक की शूटिंग में कई डिजिटल कैमरों के साथ शूट किया गया था। इस अवसर पर शहंशाह ने बर्थडे मनाने के रिवाज पर चुटकी लेते हुए बोले कि मुझे समझ में नही आता की केक क्यों काटते हैं। केक में मोमबत्ती लगाओं फिर उसे फूंक के बुझा दो उसके बाद बड़ा सा चाकू जैसे कत्ल करने जा रहे हो फिर केक काटो और उसे घर के बड़े को सबसे पहले खिलाओं। यह तो ठीक है लेकिन अब तो और के चीज होने लगा है कि केक को चेहरे पर पोत देते हैं। इस अवसर पर बच्चन साहब के एक फैन ने उन्हें तोफे में ज्यूक बॉक्स तोहफे में दिया। जिसमें उनके पुराने फिल्मों के गाने प्ले होंगे। इस मौके पर बच्चन साहब से जब फिल्म इंडस्ट्री में प्रमोशन के बढ़ते हुए स्तर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रमोशन करना चाहिए और क्यों न करना चाहिए यदि प्रमोशन से किसी को रोजी रोटी मिलती है तो उसे जरुर करना चाहिए। हॉलीवुड पर कहा जहां जिस भी देश में गई है वहां की फिल्म इंडस्ट्री को खत्म कर दिया. लेकिन हमने हमेशा से उससे मिलने वाली चुनौतियों का सामना किया है और हमें क्यों न करना चाहिए. आए उन की चुनौती स्वीकार ते है । अच्छा काम करो और हमें हॉलीवुड में काम करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment