Wednesday, 4 May 2016

63rd National film awards


अमिताभ बच्चन, कंगना रानौत 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित, मनोज कुमार को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार

मार्च के महीने में 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा किए जाने के बाद आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार एवं दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेताओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया।.63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वालों में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री कंगना रानौत, फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, कबीर खान, एसएस राजामौली समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम शामिल हैं।


सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से अमिताभ बच्‍चन को फिल्म 'पीकू' के लिए नवाजा गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रानौत को फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के लिए प्रदान किया गया। गौरतलब है कि अमिताभ का यह चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है। इससे पहले वह 1990 में अग्निपथ, 2005 में ब्लैक और 2009 में फिल्म पा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। वहीं कंगना ने तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार की ट्रॉफी अपने नाम की है।


सम्मानित होने वाले विजेताओं की सूची


बेस्ट ऐक्टर : अमिताभ बच्चन (पीकू)
बेस्ट ऐक्ट्रेस: कंगना रनौत (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स)
बेस्ट डायरेक्टर : संजय लीला भंसाली (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट हिंदी फिल्म : दम लगा के हईशा
बेस्ट फीचर फिल्म : बाहुबली (एसएस राजामौली)
नीरज घायवन : बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टर (मसान)
बेस्ट कोरियॉग्राफ़र : रेमो डिसूजा (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी : सुदीप चटर्जी (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट स्क्रीनप्ले : जूही चतुर्वेदी (पीकू), हिमांशु शर्मा (तनु वेड्स मनु रिटर्न्स)




No comments:

Post a Comment