परिक्षण - गुड्डू की गन
शांतनु रे और श्रीशाक आनंद निर्देशित गुड्डू की गन इस फिल्म में युवतीयों को प्रेम के जाल में फासकर दिल्लगी करनेवाले युवक की कहानी है. ऐसही एक दील्लगी में फस जानेवाली युवती, गुड्डू को श्राप देती है, जिसके चलते गुड्डू का "मैन हुड" सोने का बन जाता है. और गुड्डू सच्चे प्यार को पाकर पुर्वव्रत किस तरह हो जाता है यह देखा जा सकता है. कोमेडी ढंग की इस कहानी में दोहरे संवाद, इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ ना देखनेवाला दर्जा देते है. फ्रन्ट बेंच के दर्शक ही इस फिल्म को एन्जॉय कर पाएंगे. कुनाल खेमू और पायल सरकार अपने कारदारो को विश्वसनीय तरीके से निभाते है. फिल्म का कोईभी गाना श्रवणीय नहीं है. कुल मिलाकर गुड्डू की गन का बॉक्स ऑफिस पर चलना मुनासीब नहीं दीखता
शांतनु रे और श्रीशाक आनंद निर्देशित गुड्डू की गन इस फिल्म में युवतीयों को प्रेम के जाल में फासकर दिल्लगी करनेवाले युवक की कहानी है. ऐसही एक दील्लगी में फस जानेवाली युवती, गुड्डू को श्राप देती है, जिसके चलते गुड्डू का "मैन हुड" सोने का बन जाता है. और गुड्डू सच्चे प्यार को पाकर पुर्वव्रत किस तरह हो जाता है यह देखा जा सकता है. कोमेडी ढंग की इस कहानी में दोहरे संवाद, इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ ना देखनेवाला दर्जा देते है. फ्रन्ट बेंच के दर्शक ही इस फिल्म को एन्जॉय कर पाएंगे. कुनाल खेमू और पायल सरकार अपने कारदारो को विश्वसनीय तरीके से निभाते है. फिल्म का कोईभी गाना श्रवणीय नहीं है. कुल मिलाकर गुड्डू की गन का बॉक्स ऑफिस पर चलना मुनासीब नहीं दीखता
No comments:
Post a Comment