Friday, 29 April 2022

संदीप मेहता बी. आर. आम्बेडकर में बनें महाराजा सयाजीराव गायकवाड़

 संदीप मेहता एण्डटीवी के ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ में बनेंगे महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ 



एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक-डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ ने हाल ही में आम्बेडकर जयंती पर दर्शकों के लिये एक खास एपिसोड पेश किया था। अब इस शो की कहानी में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ की एंट्री से एक महत्वपूर्ण मोड़ आने वाला है, और इस किरदार को टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता संदीप मेहता निभाएंगे। यह पूरी कहानी एक ऐतिहासिक घटनाक्रम पर केन्द्रित होगी, जिसमें बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ एक निष्पक्ष और न्यायसंगत प्रतियोगिता के बाद भीमराव आम्बेडकर को छात्रवृत्ति देंगे। केलुस्कर गुरूजी महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ से भीमराव की मुलाकात कराते हैं और महाराजा से भीमराव को छात्रवृत्ति देने का अनुरोध करते हैं। हालांकि, उन्हें लगता है कि छात्रवृत्ति पाने योग्य एक और अभ्यर्थी भी है। भीमराव न्याय और उचित कार्यवाही की मांग राजा से करते हैं और राजा छात्रवृत्ति के लिये सही अभ्यर्थी को चुनने के लिये एक प्रतियोगिता की घोषणा करते हैं।


अभिनेता संदीप मेहता कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस शो में अपनी एंट्री के बारे में संदीप ने कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है और मैं इस अत्यंत लोकप्रिय शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ, जिसे बेहतरीन किरदारों और दमदार कहानी के लिये बहुत तारीफ मिली है। मैं शूटिंग शुरू कर चुका हूँ और मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है। मैं कहूंगा कि ऐसा शानदार किरदार निभाना मेरा सौभाग्य है। मैं इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि पूरा चरित्र-चित्रण और कथानक स्क्रीन पर कैसा लगेगा।’’ एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ का ऐतिहासिक किरदार निभाने के बारे में विस्तार से बताते हुए संदीप ने आगे कहा, ‘‘मैंने कई यादगार किरदारों को निभाया है, लेकिन यह उन सभी से बिलकुल अलग है। यह महाराज सयाजीराव गायकवाड़ का ऐतिहासिक किरदार है, जिन्होंने बड़े पैमाने पर सामाजिक और शैक्षणिक सुधार किये थे। उन्हें लोगों की निष्पक्ष तरीके से और बिना भेदभाव के सेवा करने में पक्का विश्वास था। महाराजा सयाजीराव दूसरों के मौलिक विचारों को स्वीकार करते थे और उन विचारों को कार्यवाही में बदलते थे।’’


आगे आने वाली कहानी के बारे में भीमराव (अथर्व) ने कहा, ‘‘डाॅ बी. आर. आम्बेडकर ने महाराजा सयाजीराव को ऊँचे दर्जे का सम्मान दिया और वे महाराजा के बहुत आभारी थे, क्योंकि महाराजा ने उनके शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति में लगातार सहयोग दिया। आगामी कहानी भीमराव की जीवनयात्रा के इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक भाग पर रोशनी डालती है। महाराजा ने भीमराव को न केवल योग्यता साबित करने के लिये उचित अवसर दिया, बल्कि लंबे समय तक भीमराव की शिक्षा-सम्बंधी विभिन्न जरूरतों को पूरा किया। मुझे भरोसा है कि भीमराव के जीवन का यह मोड़ दर्शकों को पसंद आएगा और इसका वर्णन काफी प्रेरक तथा रोचक होगा।’’


संदीप मेहता द्वारा अभिनीत ‘महाराजा सयाजीराव गायकवाड़’ के ऐतिहासिक किरदार को देखिये, ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ के आगामी एपिसोड्स में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे, केवल एण्डटीवी पर.

#sandeepmehta #&TV #BRAmbedkar #bhimrao

No comments:

Post a Comment