कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर गुरुवार से सभी फिल्मों और टेलिविजन शो क ी शुटिंग होगी बंद
३१ मार्च तक यह बंदी रहेगी जारी , पोस्ट प्रोडक्शन, डबिंग, एडिटिंग भी रहेगा बंद
मुंबई, देश भर में फैले कोरोना वायरस के कहर से फिल्म टैक्निशियनों को बचाने और आगे की रणनीति तय करने के लिये फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) , इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर एसोसिएशन (इंपा), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्युसर एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए) , आईएफपीटीसी और गिल्ड के पदाधिकारियों एवं ब्राडकास्टरों की एक अर्जेंट ज्वाईंट मीटिंग इंपा के अ्ंधेरी स्थित कार्यालय में रविवार १५ मार्च को दोपहर साढ़े तीन बजे आयोजित की गयी। इस मार्टिंग में आॅल इंडिया फिल्म एम्प्लाईज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे तथा फेडरेशन के मुख्य सलाहकार और डायरेक्टर अशोसिएशन के अशोक पंडित के अलावा इंपा के प्रेसिडेंट टी.पी.अग्रवाल , एक्सक्यूटिव मेम्बर अभय सिन्हा , सुषमा शिरोमनि और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्युसर एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए) के प्रेसिडेंट संग्राम शिर्के एवं आईएफपीटीसी के जे. डी. मजीठिया , निमार्ता टीनू वर्मा, प्रदीप सिंह तथा गिल्ड के पदाधिकारी आदि मौजूद थे। इस महत्वपूर्ण बैठक में तय किया किया गया कि गुरुवार से फिल्मों और टेलिविजन शो की सभी शुटिंग को बंद कर दिया जाए। यह बंदी ३१ मार्च तक जारी रहेगी। इस दौरान सभी निमार्ताओं को तीन दिन का मौका दिया गया है कि वह अगर देश या विदेश में कहीं भी शुटिंग कर रहे हैं तो अपनी यूनिट को वहां से वापस लायें। उधर फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान पोस्ट प्रोडक्शन, रिर्हल्सल, एडिटिंग, डबिंग के कार्यभी बंद रहेंगे।
आपको बतादें कि फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) में पांच लाख से ज्यादा सदस्य हैं। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मीटिंग में कहा कि निमार्ता उन देशों में अपनी शुटिंग ना करें जिस देश में कोरोेना वायरस अपना पैर पसार चुका है। अगर वहां शुटिंग चल रही है तो निमार्ताओं से आग्रह है कि अपनी यूनिट के सद्स्यों को मेडिकल परीक्षण के बाद तीन दिनों के अंदर वहां से वापस बुलालें। फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा है कि हम अपने मेंबरों की सुरक्षा चाहते हैं । हम निमार्ताओं से आग्रह कर रहे हैं कि तबतक निमार्ता कोरोना वायरस से बचाव के लिये शुटिंग लोकेशन पर एहतियाती उपाय करें और सभी शुटिंग स्थलों पर सैनिटाईजर और मास्क की व्यवस्था करें तथा साफ सफाई पर ध्यान दें।
No comments:
Post a Comment