राजपुरा के पास नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पुल के पास कार बिना साइन बोर्ड से टकरा गई। एक मर्सिडीज कार प्रसिद्ध बादशाह
की थी । कार का एयर बैग खुलने के कारण बादशाह बच गया।
दुर्घटना घने कोहरे कारण हुई थी। इस दौरान करीब आधा दर्जन कारें आपस में टकरा गईं। बादशाह की कार लुधिअना से दिल्ली जा रही थी। जिसमे रैपर बादशाह की सवार था, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है।